सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने परेड की सलामी लिया। बाद उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से परेड की दौड़ लगवाई। तत्पश्चात एसपी ने पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया।
पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेने के बाद एसपी ने यूपी 112 व थानों से आए वाहनों की गहनता से चेकिंग किया। इस दौरान उन्होंने पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण, सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लिया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन के स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस वैरक आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।