स्लोगन- देश के चौथा स्तंभ पर कुछ असामाजिक तत्वों दुकानदारों ने जानलेवा हमला किया।
एंकर- जनपद एटा के मुख्य बाजार बाबूगंज में कुछ असामाजिक तत्व दुकानदारों ने देश के चौथा स्तंभ पर जानलेवा हमला किया । यह घटना आए दिन वहां घटती रहती है स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे मुख दर्शक बनकर देखती रहती है बता दे बाबूगंज के मुख्य बाजार में असामाजिक तत्व दुकानदारों ने रोड को अतिक्रमण करते हुए अवैध तरीके से दुकानदारी कर रहे हैं जिस वजह से बाजार में लड़की और महिलाओं को इतना ही नहीं जेंट्स को भी आने जाने में काफी असुविधा हो रही है इस बाजार में कुछ दबंग असामाजिक तत्व दुकानदारों ने मार्केट में हिंदू मां बेटी के साथ बदसलूकी करते रहते हैं मुख्य बाजार में हिंदू मां बेटियों का आना एक अभिशाप बन गया है दुकानदारों की इतनी मनमानी है कि हिंदू मां बहनों को जबरदस्ती हाथ पकड़ कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है लेकिन यहां की स्थानीय प्रशासन आखिर मौन क्यों है यह एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है बात दो-तीन दिन पहले की है हमारी मां बहने मार्केटिंग करने के लिए आई हुई थी कुछ दबंग सामाजिक तत्व दुकानदारों ने उनके साथ दुव्र्यवहार कर रहे थे इस दौरान देश के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार वहां मौजूद थे उनसे यह बदसलूकी देखी नहीं गई और उन्होंने हस्तक्षेप किया उस और सामाजिक तत्वों से हिंदू मां बहनों को बचाने की कोशिश की इसका परिणाम पत्रकार मनोज कुमार साहू को भुगतना पड़ रहा है स्थानीय दबंग असामाजिक तत्व दुकानदारों ने मनोज साहू को जान से मारने की कोशिश की बताया जा रहा है 8-10 दुकानदारों ने जो दूसरी समुदाय से आते हैं पत्रकार मनोज कुमार साहू को इतनी बेदर्दी से मारा कि उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। मनोज कुमार साहू जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं इस घटना को देख स्थानीय पत्रकारों में गुस्सा फूट आया। स्थानीय पत्रकारों ने जिलाधिकारी डॉ विभा चहल को ज्ञापन सौंपा । और आग्रह किया दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। और बाबूगंज मुख्य बाजार में एक पुलिस चौकी की मांग की ताकि असामाजिक तत्व किसी हिंदू मां बेटी को बुरी नजरों से ना देखें ना ही उनके साथ बदसलूकी कर सके । पत्रकारों ने यह भी कहा अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे इतना ही नहीं जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे । देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं लेकिन आज हमारे ही देश में हमारे ही मुख्य बाजार बाबूगंज में हिंदू मां बहने बेटी सुरक्षित नहीं है दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्व दुकानदारों ने आए दिन मुख्य बाजार में हिंदू मां बहने के साथ बदसलूकी करते रहते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है यह निंदनीय है हम लोग इसकी घोर निंदा करते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहां क्या स्थानीय पुलिस प्रशासन पर है उन्हें यह सब चीजें क्यों नहीं दिखती है हमारे ही देश में हिंदू होना क्या जुर्म है इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किन के ऊपर है हम लोग आला अधिकारियों से निवेदन करते हैं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें हमारी मां बहने की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठावे ताकि स्थानीय पुलिस प्रशासन पर हम लोगों का विश्वास बढ़े और हमारी सुरक्षा भी हो।
लोकेशन-जनपद एटा।
संवाददाता-मानपाल सिंह।