खबर महोबा से
व्यूरो महोबा तीरथ सिंह
महोबकंठ
खाद की हा,हा, कार महोबकंठ के रामा वाटिका गेस्ट हाउस में हुआ खाद वितरण
हाल ही में रबी सीजन की बुवाई हेतु किसानों को खाद की जरूरत को पूरा करने के लिए कृषि विभाग एवं साधन समिति के सचिव, कर्मचारी लगातार इस समय कड़े संघर्ष के लिए कशमकश है।
जिसमें किसानों को लंबी लम्बी लाइनों में दिन दिन भर खड़े होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है।
वर्तमान समय में सहकारी समितियों में खाद के लिए किसानों के साथ काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
असंसदीय भाषा, आरोप, प्रत्यारोप सुन करके भी लगातार खाद का वितरण किया जा रहा हे।
जिसको देखते हुए आज जिला उपकृषि निदेशक महोबा अभय कुमार के निर्देशन में, एआर विनय कुमार के पर्यवेक्षक में आज पीसीएफ,देवगनपूरा , कनकुआ बीपेक्स साधन सहकारी समिति में किसानों को वारी वारी से 550 बोरी खाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर सचिव मनोजसिंह, रवि,अशोकपाल, गोदाम प्रभारी छतपाल , संजय सिंह, लेखपाल चंद्रकुमार, मुबीनअली, इंद्रपाल, रामकुमार, सहित महोबकंठ पुलिस स्टाफ के सहयोग से सकुशल वितरण संपन्न हुआ।
सुरेंद्र, हरिश्चंद,अरविंद, असर्फी, आदि किसानों ने बताया है कि शासकीय मूल्य पर खाद बाटी गई है यदि इसी तरह समितियों में खाद मिलती रहेगी तो किसानों की होने वाली किल्लत को खत्म किया जा सकता है।