खबर सहारनपुर के गंगोह
हरियाणा के खनन पट्टो की आड़ में खनन कर रहे लोगों ने रेत तुलाई के लिये धर्म कांटा यूपी की सीमा में लगाया डीम के आदेशो के बाद मोके पर पहुंचे ADM ने धर्म कांटे को वहां से हटवाया और यूपी के रास्ते खनन नहीं करने की भी चेतावनी दी
खनन का राजस्व हरियाणा को मिलेगा और खनन यूपी में चलेगा – अब यह जनपद में नहीं चलेगा- DM की शक्ति के बाद जनपद प्रशासन अवैध खनन को बंद करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है – जिसका ताज़ा सबूत गंगोह कोतवाली के खादर मे दौलतपुर घाट पर बने पुल के दूसरी और हरियाणा सरकार ने रेत खनन का पट्टे छोड़ रखे हैं – इसी का फायदा उठाकर खनन कर रहे लोगों ने पुल की बराबर साइड स्थित यूपी की सीमा में एक धर्म कांटा लगा दिया था – गांव शेरगढ़ टापू और दौलतपुर के कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी – ग्रामीणों का आरोप था कि धर्म कांटा यूपी की सीमा में लगा है और यूपी सीमा से ही खनन लदे वाहनों को निकाला जा रहा था – ग्रामीणों की शिकायत पर आज एडीएम (एफ ) रजनीश कुमार मिश्रा – नकुड एसडीएम संगीता राघव और तहसीलदार जसविंदर सिंह अमले के साथ वहां पहुंचे – उन्होंने यूपी की सीमा में लगा धर्म कांटा देखा तो एडीएम रजनीश कुमार मिश्रा ने खनन कर रहे लोगों को यूपी की सीमा से खनन लदे वाहन नहीं निकालने की चेतावनी दी और तत्काल धर्म कांटा भी हटाने के आदेश दिए गए – इस बारे में एडीएम (एफ) रजनीश कुमार मिश्रा का कहना है कि यूपी की सीमा से धर्मकांटा हटवा दिया गया है और मामले की जांच जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपी जाएंगी- प्रशासन की शक्ति के बाद एक बार फिर अवैध खनन से जुड़े लोगों में डर देखा जाने लगा है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़