दारू थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जाँच अभियान चेकिंगकर 12 वाहन का काटा चलान

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

दारू थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जाँच अभियान चेकिंगकर 12 वाहन का काटा चलान

दारू:सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दोपहिया वाहन का चेकिंग दारू थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया। बुधवार को चलाया गया वाहन चेकिंग में 12 बाइक का चलान काटा गया। दारू थाना प्रभारी ने बतलाया कि वाहन चेकिंग अभियान अभी चलेगा और वाहन चेकिंग अभियान चलाने का उद्देश्य यह है कि हर लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं ताकि अपने जान को सुरक्षित कर पाए। और हर दिन दुर्घटना होता है और उस दुर्घटना में कई लोग जान गवाते आ रहे है। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने सभी गार्जियन से अपील किया कि 18 वर्ष के ऊपर वाले को ही दो पहिया वाहन दे। अन्यथा जब भी 18 वर्ष के नीचे वाले लोग वाहन चलाते पकड़ाते हैं। तो उसका जिम्मेदार उसके गार्जियन होंगे। और वाहन चालने वाले लोग हेलमेट पहनकर चलाएं। ताकि वह सुरक्षित रहे। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार यह चेकिंग विशेषकर बाइक के लिए चलाया गया है। इसमे बिना हेलमेट व तीव्र गति से बाइक चलाने वालों पर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है। दोपहिया वाहन जाँच अभी लगातार चलता रहेगा

Leave a Comment