
ब्लॉक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
खातेगांव ब्लॉक कांग्रेस ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में दो मुख्य बिंदु उठाए गए: इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं और सहकारी समितियों में किसानों के साथ हो रही अनियमितताएं।
ज्ञापन का मुख्य विवरण:
1. राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर दुर्घटनाओं का खतरा। ज्ञापन में कहा गया कि इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर बड़े वाहनों और डंपरों की अत्यधिक आवाजाही से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।एवं माँ नर्मदा नदी से रेत का परिवहन इसी मार्ग से किया जाता है, जिससे यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है।
मांग:
•बागदी नदी से दाना बाबा देवस्थान, खातेगांव तक सड़क का चौड़ीकरण
•डिवाइडरयुक्त सड़क का निर्माण, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाओं में कमी आए
2. सहकारी समितियों में किसानों की समस्याएं
ज्ञापन में सहकारी समितियों पर समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया
मुद्दा:
किसानों के अनाज की चोरी, जो हम्मालों और समिति प्रबंधकों की मिलीभगत से की जाती है। किसानों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की घटनाएं
मांग:
दोषी हम्मालों और प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। किसानों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध
ज्ञापन प्रस्तुत करने वाले प्रमुख लोग:
इस ज्ञापन को ब्लॉक कांग्रेस खातेगांव के कार्यकर्ताओं ने सौंपा इस अवसर पर राजेश बिश्नोई, झब्बू यादव, बंटू गुर्जर ओम पटेल, मनीष पटेल, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट