खबर सहारनपुर से
गृहकर जलकर की दस हजार दुकाने बेसमेन्ट सहित बनाई गई है रायवाला के चारो ओर टेक्स मिनिमम दुकानों का मिल रहा है दुकानों का
रायवाला में आवासिय भवनों को तोड़कर दुकानों का निर्माण करा दिया गया और टेक्स आवास का आ रहा है पहले टेक्स का नोटिस फिर सेटिंग कोई सुध लेने वाला नही है निगम में भरस्टाचार चरम सीमा पर है
पहले पांच वर्ष में सर्वे होता था फिर तीन वर्ष में होने लगा उसके बाद अब प्रतिदिन सर्वे किया जाता है नोटिस देकर सेटिंग गेटिंग का निरन्तर खेल जारी है
जीआईएस सर्वे को बंद कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी 5 लड़के गले मे बिल्ले डालकर जीआईएस सर्वे के नाम पर लूट की जा रही है सूत्र बताते है कि पूर्व कर निर्धारण अधिकारी का भांजा भी इस सर्वे टीम का मुखिया सूत्र
सर्वे रिपोर्ट की जांच के लिए एक अधिकारीयो की टीम बनाई गई थी तो सर्वे टीम द्वारा प्रस्तुत रिकार्ड की जांच क्यो नही की गई क्या कारण है ग्रह कर जलकर के नाम पर नगर की जनता का खून चूसा जा रहा है यही जनता भाजपा का मूल वोट है
पर्यावरण इंजीनियर नगर निगम में तैनात है न तो कोई डेरी बन्द हुई न पेड़ पौधे लगे जो लगे वो सुख गए न नगर से लोहा गलाने वाली फेक्ट्री हटाई गई कमेले की गंदगी क्रेजी नाले में गिर रही है नाले पर अवैध कब्जे है वही धमोला नदी व पांवधोई नदी के लिए क्या किया गया कोई बताने को तैयार नही है तो पयार्वरण के लिए क्या कार्य किया जा रहा है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़