जिला सोलन ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल,
सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय पट्टा मसुलखाना ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बेहद हर्षोल्लास से मनाया ।इस अवसर पर नरेश शर्मा वाईस प्रेजिडेंट मोरपेन उद्योग मसुलखाना बतौर मुख्यातिथि व अंजना शर्मा प्रबंधकऑपरेशन एन एस एन ग्रुप परवाणु शिरकत की ।इस मौके पर मुख्यातिथी ने समारोह का आगाज माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया ।स्कूली बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियों से सभी श्रोताओं का मनमोह लिया ।एक तरफ स्कूली छात्राओं ने पहाड़ी नाटी झुमका झुमका तेरे कानों रा, की प्रस्तुति पेश कर सबको लुभाया वहीं स्कूली छात्रों ने पंजाबी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मुग्ध क्र दिया ।हर कोई नाटी गिद्दे पर जहां झूम उठा वहीं शिक्षा अधिकार थिम्म पर प्रस्तुति नाटिका सबको प्रभावित कर अपना संदेश बखूबी देने में प्लस टू की छात्राएं कामयाब रही । विधालय की प्रिंसिपल सतिंदर कुमार जोशी ने विधालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की ।विधालय की प्रधानाचार्य व् स्कुल प्रबधन कमेठी के अध्यक्ष कुष्म ठाकुर ने मुख्यातिथी नरेश शर्मा को समृति चिन्ह से समानित किया ।इस अवसर पर मुख्यातिथी नरेश शर्मा ने बच्चों व् अभिभावकों स्कुल प्रबन्धन को बधाई दी ।उन्होंने बच्चों के शारीरिक एवम मानशिक विकास का महत्व बताया और उनकी प्रतुतियों के लिए उनका हौसला बढ़ाया ।शर्मा ने कहा नोजवान पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के साथ उनके शारीरिक एवम मानसिक विकास के ऊपर बेहद संजीदगी से काम कर रहा है इसी कारण आज यहां स्कुल के छात्र प्रदेश स्तरीय प्रतियोगतयों में विशवास जीत पाने कामयाब हो रहें हैं वर्ष भर की विभिन्न शिक्षा व् खेल प्रतियोगतायों के विजेताओं को मुख्यातिथी ने पुरस्कार स सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्यातिथी नरेश शर्मा ने स्कूली बच्चों के सांस्कृति रंगारंग प्रोग्राम के लिए 5100 रुपये की धन राशि विधालय को प्रदान की ।इस अवसर पर स्कुल में उपस्तिथ अभिभावकों ने भी दिल खोलकर अपनी अपनी क्षमतानुसार धन राशि विधालय को प्रदान की । प्रधानाचार्य ने अभी विधालय में उपस्तिथ हुए गणमान्य एवम अभिभावकों धन्यवाद किया ।इस मौके पर ग्राम पंचायत की प्रधान ब्यासा ठाकुर, ,ब्लाक समिति सदस्य शांता तोमर ,जंगेशु पंचायत के उप प्रधान राजिंदर ठाकुर ,आनन्द वेलफेयर से रंजना,पंचायत सचिव पवन ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल दीवान चंद ,सेवानिवृत्त डीएसओ कर्म चंद, ,मदनलाल ठाकुर,कर्मदास ,जीत, प्रवक्तता नलिनी, शशि वर्धन, नमिता चंदेल, सुनीता रोच, अल्पना अग्रवाल, डीपी राजिंदर सिंह, देशराज टीजीटी, रजनी देवी,मोनिका कुमारी, सीमा रामपाल, आशीष कुमार, लेखराम, मोनिका कुमारी, सोनम कुमारी, वेद प्रकाश, मोहिंदर दत्त, मूल चंद,रामचन्द ,कुंता देवी, भीम, कोनिका बर्मा, आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ हुए।