शहर के पेठिया बाजार एव चौक चौराहे पर आवारा पशुओं के आतंक से आम जनमानस भयभीत रहे को लेकर किया बैठक
हजारीबाग: शनिवार 7 दिसंबर 2024 पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में शहर के पेठिया बाजार एव चौक चौराहे पर आवारा पशुओं के आतंक से आम जनमानस भयभीत रहे इस मुद्दा को खतियानी परिवार कई बार उठाते रहा है, पर हजारीबाग के लोकप्रिय सदर विधायक माननीय प्रदीप प्रसाद ने इस मुद्दा को गंभीरता से लिया और नगर आयुक्त के साथ सब्जी बाजार को भ्रमण करवाए और आवारा पशुवो, ट्रैफिक जाम से अवगत करवाऐ और जनता को विश्वास दिलाए कि इस मुद्दा को जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे, इस पुण्य कर के लिए विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है, साथ साथ परिवार ने यह भी कहा कि हजारीबाग में आवारा पशुओं के लिए एक कहानी हाउस बनवाया जाए और सड़क जाम होती है इसके लिए टेंपो एवं टोटो को अलग से एक नया रूट बनाई जाए और पेठिया बाजार का साफ सफाई पर विशेष ध्यान दी जाए
खतियानी परिवार झारखंड सरकार से गुहार करति है की, जल्द से जल्द झारखंडी कौन, जिसके पास हो खतियान को परिभाषित सदन में करेंऔर नियोजन नीति, विस्थापन नीति को गठन करे तकी बेरोजगार युवक युक्तियां को रोजगार मिले, झारखंड में जल जंगल जमीन को भी बचाने का सदन में कानून बनाएं ताकि हमारी संपत्ति बच्चे । बैठक में उपस्थित रामावतार भगत, ऐनल हक, मोहम्मद हकीम, प्रदीप कुमार मेहता, बोधी सावँ मोहम्मद नसीरुद्दीन, सुरेश महतो, शंकर राम, महेश विश्वकर्मा, अमर कुमार अनवर हुसैन,बिंदू देवी एवं अन्य उपस्थित है
निवेदक
मोहम्मद हकीम
झारखंड सरकार से खतियानी परिवार