देश का तेजी से बढ़ता न्यूज नेटवर्क
उप चुनाव वार्ड-39 दोपहर एक बजे तक 27.4 प्रतिशत मतदान।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने ढोली बुआ पुल के समीप नगर निगम के वर्कशॉप में बने मतदान केंद्र, माधव बाल निकेतन, गोल पहाड़िया के आंगनबाड़ी केंद्र व कंबल केंद्र के समीप स्थित मतदान केन्द्र का जायजा लिया।