नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
मंडल अध्यक्ष ने झुमरा से भगवा झंडा दिखाकर सनातनियों को किया रवाना
हजारीबाग:सनातन एकता पदयात्रा बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध बुढ़वा महादेव हजारीबाग से बाबा धाम देवघर के लिए निकाला गया पदयात्रा। जिसमें झुमरा,दारू में बहुत सारे हिंदू भाई लोगों ने भाग लिया। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर सनातनियों का जत्था हज़ारीबाग़ से पदयात्रा कर निकला बाबाधाम इस पदयात्रा में अजय कुमार दास , राम चरित्र और रौशन पैदल यात्रा करते हुए। झुमरा पहुंचे। तो दारू प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। और जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । सनातन एकता पद यात्रा के लिए हज़ारीबाग से देवघर जाने के क्रम मे यात्रा मे शामिल सनातनियों ने झुमरा के कोल्ड स्टोर मे विश्राम करने के लिए रुके थे उसके बाद मंगलवार को सुबह 9:00 बजे दारू प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू भगवा झंडा को लहराते हुए सनातनियों को पद यात्रा के लिए रवाना किया । झुमरा से कई समाजसेवियों और कई सनातनियों ने उनके साथ दारू तक पैदल यात्रा करते हुए गए और दारू में भी उनका भव्य स्वागत सनातनियों के द्वारा किया गया । यह सफर 12 से 15 दिनों का है और सनातन एकता पदयात्रा का उद्देश्य है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ताकि हमारे सनातन पर अत्याचार नहीं हो । इस पैदल यात्रा में कई समाजसेवियों ने भाग लिया पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू दारू प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, रौशन सिन्हा,राजन सिन्हा, संजय कुशवाहा, संदीप कुमार, आलोक कुमार, राजू रजक, सुनील साव, अर्जुन प्रसाद, देवदत्त प्रसाद, रघुवीर राम, प्रकाश प्रसाद और कई सनातनी लोग उपस्थित थे । सनातनियों का विश्राम का अगला स्थान विष्णुगढ़ में होगा।