घर-घर दस्तक देकर पता लगा रहे हैं संपर्क दल कि किसे किस योजना की पात्रता है
जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हो रहा है यह सर्वे
विभिन्न ग्रामों व कस्बों में पहुँचे संपर्क दल
विशेष शिविर लगाकर सर्वे के आधार पर सभी पात्र लोगों को कराया जायेगा लाभान्वित
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए निर्देश कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं
ग्वालियर 17 दिसम्बर 2024/ जिले के विभिन्न ग्रामों व कस्बों में संपर्क दल घर-घर दस्तक देकर यह पता लगा रहे हैं कि किस घर में किस व्यक्ति को सरकार की किस हितग्रीहीमूलक योजना से लाभान्वित कराया जा सकता है। शत-प्रतिशत पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” के तहत जिले में यह सर्वे हो रहा है। साथ ही विशेष शिविर लगाकर सर्वे के आधार पर पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में संपर्क दल पहुँचे और घर-घर जाकर सर्वे किया। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी गाँवों में पहुँचे और अभियान के तहत हो रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। मंगलवार को मुरार विकासखंड के ग्राम सुपावली, बेरजा, बड़ेराफुटकर, डबका, टिहौली, बहांगीखुर्द, अर्रोली, सौसा, उटीला, गुर्री व भटपुरासानी, डबरा के ग्राम बेरू, समूदन, छीमक, छोटी अकबई, भितरवार के ग्राम लदवाया, बनवार व एराया एवं घाटीगाँव विकासखंड के ग्राम रायपुर सहित अन्य ग्राम तथा नगर परिषद बिलौआ सहित जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों व गाँवों में संपर्क दलों ने घर-घर दस्तक देकर सर्वे किया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे के आधार पर सामने आए हितग्राहियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। कोई भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। साथ ही सर्वे की मॉनीटरिंग भी बारीकी से की जाए, जिससे हर पात्र व्यक्ति का नाम योजना में जुड़ सके। ज्ञात हो जिले के हर विकासखंड और नगरीय निकायों में घर-घर सर्वे के लिये संपर्क दल गठित किए गए हैं। साथ ही जिले स्तर से अधिकारियों को इस काम की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
34 हितग्राहीमूलक व 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं और 63 अन्य सेवाओं का दिलाया जायेगा लाभ
जन-कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी प्रमुखता से किया जा रहा है।
सीएम हैल्पलाइन डैशबोर्ड के जरिए होगी मॉनीटरिंग
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से छूटे नहीं। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जायेगी, जिसे मुख्यमंत्री, कलेक्टर एवं विभाग के अधिकारी भी देख सकेंगे। इसलिए इस कार्य में कोई ढ़िलाई न हो।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव