जल संसाधन विभाग बना भष्टाचार

जल संसाधन विभाग बना भष्टाचार, ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग) पखांजुर एक साल तक टीका नही जलसंसाधन विभाग की करोड़ो की लागत से बनी नाली निर्माण,”SDO -इंजीनियरिंग साहब की ऐसी इंजीनियरिंग चली की पानी नाले से जाने के जगह बहार से जाने लगी हैं,”कमीशन ही एक ऐसी कला है जो परलकोट की विकास को खोखले करते नज़र आ रहे हैं जो कि उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने में चल रही हैं,जलसंसाधन विभाग की 1 करोड़ लागत से बने नाली निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट,घटिया सामग्री से बनाकर छोड़ दिये अधिकारी,जलसंसाधन विभाग के sdo और इंजीनियरिंग की मिलीभगत से करोड़ो की घोटाला,जिम्मेदार पद में बैठे अधिकारी कुछ बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं,इंजीनियर SDO से मिलीभगत से लाखों में फर्जी मस्टर-रोल निकल हजम कर लिए 23 लाख की अधिक राशी,करोड़ो राशी का किया हेरा-फेरी,पूरा मामला जलसंसाधन विभाग पखांजुर का*

Leave a Comment