अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित की टिप्पणी से आक्रोशित हैं बहुजन

डॉ. अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित की टिप्पणी से आक्रोशित हैं बहुजन – अजय करैत । ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)

 

कांकेर – बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अजय करैत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि अभी फैशन हो गया है अम्बेडकर,अम्बेडकर,अम्बेडकर अम्बेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता ! आख़िर आर.एस.एस. और भाजपा को अम्बेडकर से इतनी नफ़रत क्यों ? कभी उनकी मूर्ति से तो कभी उनके विचारों से कभी उनके नाम से, और चुनाव के समय दलितों के वोट लेने के लिए अम्बेडकर को सम्मान देने का ढोंग करते हैं ! शाह जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को ब्राह्मणवादी वर्ण व्यवस्था जहां दलितों को इंसान नहीं समझा जाता था,उनके साथ छुआ छूत,ऊंच नीच,भेदभाव,जातिवाद जैसी अमानवीय नरक जैसे परम्परा से निकालकर उन्हें ज़मीन में असली स्वर्ग दिया है ! इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी देश बर्दाश्त नहीं करेगा,बहुजन बर्दास्त नहीं करेगा ! बहुजन समाज पार्टी कांकेर इस बयान की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि इस टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह माफ़ी मांगें !

Leave a Comment