नगर की सुरक्षा का सीओ ने जाना हाल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में वृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीओ ने नगर के चट्टी-चौराहों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग किया।
नगर के स्वर्ण जयंती चौक से पुलिस फोर्स के साथ निकली क्षेत्राधिकारी डा चारू द्विवेदी ने मेन चौक, महिला थाना, कचहरी रोड, धर्मशाला रोड, चंडी होटल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद उन्होंने सदर कोतवाल सतेन्द्र राय को नगर में रात्रि गस्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही मादक पदार्थो की विक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने को निर्देशित किया।