रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर ( इंडियन टीवी न्यूज़ )
जयपुर में शुक्रवार को एक ऐसी घटना हो गई जो कई परिवारों को बड़ा दर्द दे गई. पूरी तरह से जल चुके और निर्वस्त्र हो चुके लोग सड़क पर दौड़ रहे थे. आग का गोला ऐसे लोगों की तरफ बढ़ा जैसे सुनामी हो. बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया. कार आग का गोला बन गई. आसमान में लपटे उठीं तो उड़ते परिदें भी जल गए. हादसे में करीब 37 जले हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सका जिसमें 11 दम तोड़ चुके हैं. बाकियों का इलाज चल रहा है.शुक्रवार को सुबह करीब पौने 6 बजे जयपुर से करीब 10 किमी पहले यू-टर्न ले रहे एलपीजी टैंकर को कंबल से भरे ट्रक ने टक्कर मार दिया. एलपीजी टैंकर के पीछे सेफ्टी वॉल्व और नोज़ल टूट गए जिससे तेजी से गैस निकलना शुरू हो गया. ये गैस 500 मीटर के दायरे में तेजी से फैल गया. इसके बाद उधर से गुजर रही एक के बाद एक गाड़ियां चपेट में आने लगीं. 10 सेकेंड में ही वहां से गुजर रहीं पेट्रोल की गाड़ियां आग का गोला बन गईं.