पछवादून संयुक्त समिति प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त नगर आयुक्त से मिला

रिपोर्ट हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड

पछवादून संयुक्त समिति का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 30 दिसंबर सोमवार को कूड़ा घर स्थानांतरण के संबंध में नवनियुक्त नगर आयुक्त नमामि बंसल से मिला भेंट वार्ता का मुख्य उद्देश्य नगर आयुक्त महोदय को कूड़ाघर की अव्यवस्था से स्थानीय जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराना था और स्थानांतरण के संबंध में अभी तक जो भी कार्यवाही नगर निगम और शासन प्रशासन स्तर पर हुई है उससे अवगत कराना था नगर आयुक्त महोदया को स्पष्ट रूप से यह बता दिया गया कि कूड़ाघर को लेकर नगर निगम जो भी व्यवस्थाएं और प्रयास कर रहा है वह एक फौरी राहत है और कूड़ाघर का स्थानांतरण ही उपरोक्त समस्या का स्थाई समाधान है इस संबंध में नगर आयुक्त महोदया द्वारा समिति के अंदाजानुसार स्थानांतरण को लेकर अनीभिज्ञता जताई गई लेकिन विषय संज्ञान में आने के बाद पूरा सहयोग और व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया गया साथ ही आश्वस्त किया गया कि नगर निगम तीन चार माह के अंतर्गत इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्रयास कर रहा है इसके अलावा प्रयास रहेगा कि इसका सुचारू प्रबंधन हो और जो भी जनता को दिक्कतें हो रही हैं हम उन दिक्कतों को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे इस पर पछवादून संयुक्त समिति ने अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि आप जो भी प्रयास कर रहे हैं उसके लिए आपको स्थानीय जनता पर्याप्त समय दे रही है लेकिन कूड़ा घर जब तक यहां पर रहेगा यह स्थानीय जनता के लिए तो परेशानी का सबब रहेगा ही लेकिन नगर निगम को भी हम चैन से बैठने नहीं देंगे इसके अलावा फिलहाल नगर निगम के प्रयासों को देखते हुए और न्यायालय का सम्मान करते हुए स्थानीय जनता ने संयम रखा है और अभी तक पूर्व में जो भी नगर निगम अधिकारी रहे हैं उनके द्वारा स्थानांतरण के लिए जो भी ग्राउंड तैयार किया गया है हम प्रार्थना और अपेक्षा करेंगे कि नवनियुक्त नगर आयुक्त महोदया इस कार्यवाही को और तीव्र गति से आगे बढ़ाएंगे अगर स्थानांतरण को लेकर स्थानीय जनता को गुमराह किया जाता है तो फिर जनता की परेशानी बढ़ेगी और जनता फिर उचित विकल्प पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है
प्रतिनिधि मंडल में
चैतन्य अनिल गौड़,अरुण कुमार, राजेंदर गंगसारी,सपना शर्मा अशोक नेगी,प्रेमलाल कोठारी,अमित पंवार,बालकिशन सहगल,विनोद अग्रवाल, जयवीर धीमान आदि शामिल थे

Leave a Comment