देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश, हिंदू संगठनों ने थाने पर धरना दिया

खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारानसे

 

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश, हिंदू संगठनों ने थाने पर धरना दिया

 

रामपुर मनिहारान। रविवार देर शाम सनातन धर्म सभा के प्रधान जय राज पवार के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए।

धरने में शामिल लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर विरोध दर्ज कराया। सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक वे थाने से नहीं हटेंगे।

सभा के पदाधिकारी जय राज पवार ने कहा, “देवी-देवताओं पर इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी न केवल हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने का कार्य भी करती है। ऐसे मामलों में प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment