संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट पुनाई के द्वारा केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी का नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग

संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट पुनाई के द्वारा केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी का नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह

मंदिर उद्घाटन और पौधारोपण केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी द्वारा किया गया ।

हजारीबाग/दारू: दारू प्रखंड अंतर्गत पुनाई पंचायत के संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट पुनाई के द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीत महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी , बरकट्ठा विधायक अमित यादव और चतरा विधायक जनार्दन पासवान का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता पुनाई पंचायत के मुखिया अनिल कुमार देव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ् और अंगवस्त्र देकर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि संकट मोचन मंदिर पुनाई को पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देकर मंदिर क्षेत्र के विकाश करने का प्रयास किया जायेगा। केंद्रीय मंत्री ने अभिनन्दन समारोह के आयोजन करने के किये ट्रस्ट के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दारु, टाटीझरिया और ईचाक क्षेत्र के लोगों का भरपुर प्यार और सहयोग मिलता रहा है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता कि सदा आभारी रहेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 37 करोड़ की लागत से तिलैया डेम के सुंदरीकरण और राजधनवार मे केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है। जनता के सहयोग से इस पूरे क्षेत्र का विकाश किया जायेगा।
बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी 470 बूथ क्षेत्रों की जनता का विकाश जाति , धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर करेंगे। खैरा, कर्मा, लुंदरू, पुनाई से झुमरा तक 14.5 किलोमीटर सडक का निर्माण 19.5 करोड़ की लागत से होगा जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। बेडमक्का , झरपो, खैरा से अमनारी तक सडक का भी निर्माण जल्द होगा।
चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि ईचाक क्षेत्र से उनका पुराना नाता और लगाव रहा है। इस अभिनन्दन समारोह मे उन्हे आमंत्रित करने के लिए विधायक ने संकट मोचन ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा सब मिलकर कोडरमा और चतरा क्षेत्र का विकाश करेंगे। इस कार्यक्रम मे आनंद देव,हरीश श्रीवास्तव, अशोक यादव, अजीत कुमार, अश्विनी कुमार देव, गौतम नारायण सिंह, उप प्रमुख कौशल्या देवी, रमेश सिंह राजकुमार राम , दीना यादव ,भुनेश्वर पटेल इचाक पश्चिम के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत बक्शी ,रजनीश कुमारी, सुभाष सोनी ,गौतम देव, दीपक देव ,गोपाल देव, आदि मौजूद थे। मंच का संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि बसंत नारायण सिंह ने किया ।

Leave a Comment