नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल
हजारीबाग:प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार पे० तुलसी मेहता सा0-लुपूंग थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग, के विरूद्ध कटकमसांडी थाना काडं सं0-37/20 दिनांक 03 मार्च 2020 धारा-417/376 भा0द0वि0 एवं 04 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया था । काण्ड अनुसन्धान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार पे० तुलसी मेहता सा0-लुपूंग थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग गिरफ्तार किया गया एवं कांड अनुसन्धान उपरांत आरोप पत्र सं0-123/20 दिनांक 06 अगस्त2020 माननीय न्यायालय में समर्पित किया गया था। प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार के विरुद्ध माननीय न्यायलय द्वारा ट्रायल प्रारंभ किया गया । उक्त कांड में ट्राईल के पश्चात प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार पे० तुलसी मेहता सा०-लुपूंग थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग को माननीय न्यायालय के द्वारा 20 वर्ष का सजा एवं 1,00000/- रू0 (एक लाख रूपये) का जुर्माना से दण्डित किया गया है।