नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
पत्रकार प्रकाश पाण्डेय के निधन पर हजारीबाग प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन
हजारीबाग। हजारीबाग के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाण्डेय के निधन पर हजारीबाग प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन रविवार को हुआ। अध्यक्षता हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह और जेजेए जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। सबसे पहले दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि हमलोगों ने एक साथी को खोया है। हमसभी इस दुख की घड़ी में परिजनो के साथ है और जो सहयोग बन पड़ेगा मिलजुल कर करेंगे। शोक सभा में समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सोनी, दीपक सिंह, सुबोध मिश्रा, गौरव प्रकाश, अभय सिंहा, कुणाल सिंह, सुमंत साहा, प्रहलाद सिंह, एजाज आलम, फैज अनवर, प्रदीप सिंहा, पीयूष मिश्रा, रूपांशु चौधरी, सीतेश तिवारी, अमित मिश्रा, अभिषेक पांडे, उमेश चौबे, शशांक शेखर सिंह, सुशांत सोनी, उमेश चौबे, कलाम खान, फैजल खान, भावेश मिश्रा, सूरज कुमार, भाव्या कुमारी, रवि शर्मा, आशीष यादव, रुपेश, मो मेराज, कासिफ अदीब समेत कई उपस्थित थे।