
वाराणसी में कैंट स्टेशन की पार्किंग में आग लगने का मामला, 22 दिन बाद भी हाईलेवल कमेटी की जांच है अभी अधूरी.
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग से 203 वाहनों के जलने के मामले में हाईलेवल कमेटी की जांच 22 दिन बाद भी अधूरी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगी या साजिश आदि बिंदुओं पर छानबीन के लिए एडीआरएम लालजी चौधरी ने हाई लेवल कमेटी गठित की थी। रविवार को नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव सुनील कुमार सिंह ने स्टेशन निदेशक को पत्रक सौंपकर वाहनों का मुआवजा और जांच रिपोर्ट साझा करने की मांग की।
कैंट स्टेशन के वाहन पार्किंग में आग की घटना के तीन दिन बाद ही यूनियन चुनाव शुरू हुआ तो जांच कमेटी ने चुनाव का हवाला देते हुए जांच आगे नहीं बढ़ाई। अब चुनाव बीते दो हफ्ते हो गए लेकिन अभी भी एडीआरएम की जांच पूरी नहीं हो सकी। उधर, 160 रेल कर्मियों ने वाहन जलने का दावा किया है।
वाहन पार्किंग के केयर टेकर समेत तीन रेल कर्मियों को एडीआरएम ने घटना के दूसरे दिन निलंबित कर दिया था। हालांकि निलंबित रेल कर्मियों का आरोप रहा कि यह लापरवाही इंजीनियरिंग और बिजली विभाग की थी। शॉर्ट सर्किट की समस्या को लेकर अधिकारियों और रेलवे के बिजली विभाग से शिकायत की गई थी।
रेलवे डीआरएम, लखनऊ मंडल एसएम शर्मा ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन में आग लगने की घटना की जांच चल रही है। एडीआरएम जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे।