चंद्रपुर-महाराष्ट्र (क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर)
राजुरा: सोमवार 23.12.2024 को ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस और आनंद मेलावा का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के भोजन के स्टाल लगाए। मुख्य अतिथि महनून श्रीमती द्वारा छात्रों को पैसे का आदान-प्रदान करने की जानकारी दी गई। अर्चना देवराव भोंगले के मार्गदर्शन में। राष्ट्रपति पद पर श्रीमती. संध्या चिल्लावर ने एप्टीट्यूड का मार्गदर्शन किया, ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक समीर चिल्लावर सर ने विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड पर मार्गदर्शन किया। इस समय ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती… सुषमा खोबरागड़े महोदया और श्रीमती किडजी स्कूल प्रिंसिपल। मोनाली गूंटीवर मैम ने भी विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा शेख एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ने किया। अनिता बोरकुटे महोदया द्वारा।