संयुक्त संगठन द्दारा पखांजूर में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन व ग्रहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ! ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)
पखांजूर – लोकसभा से सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्दारा भाषण के दौरान कहा गया था कि अम्बेडकर का नाम लेना फ़ैशन हो गया है,इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता ! इस तरह का वाक्य बहुत ही निंदनीय,अशोभनीय,आपत्तिजनक है,टिप्पणी के खिलाफ़ पखांजूर में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संयुक्त संगठन आदिवासी छात्र,युवा संगठन,क्रांतिकारी विचार मंच,एन.एस.यू.आई,आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से अम्बेडकर की छाया चित्र हाथों में लेकर विरोध जताया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया ! संयुक्त संगठनों के पदाधिकारियों द्दारा मांग की गई कि अमित शाह इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें ! कार्यक्रम स्थल में क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष हरपाल सिंह,सचिव,महेश्वर शर्मा,उपाध्यक्ष,जोझन लो,सुखरंजन नंदी,अभिक भट्टाचार्य,आदिवासी छात्र,युवा,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश नुरूटी,महामंत्री विनोद कुमेटी, कुमेटी, संजय सलाम, सैतू सलाम, योगेश वाल्दे, अनिल सलाम,आम आदमी पार्टी से ब्लॉक अध्यक्ष संजय मंडल, पखांजूर मंडल अध्यक्ष प्रदीप मंडल, संयुक्त सचिव ऋषिकेश मजूमदार जिला कांकेर प्रतापपुर सेक्टर अध्यक्ष राम साय पोटाई,एन.एस.यू.आई से रमेन सरकार,आदि उपस्थित थे !