राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण अभियान का पंचम चरण प्रारंभ
देवरिया(सू0वि0), 24 दिसंबर 2024। जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण अभियान के पंचम चरण की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत जनपद के सभी गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं (4 माह से कम आयु और 8 माह से अधिक गर्भवती पशुओं को छोड़कर) का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित और राज्य सरकार द्वारा संचालित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने विकास भवन परिसर से किया। उन्होंने जनपद के सभी बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा सचल वाहनों और मोबाइल वेटनरी यूनिट को टीकाकरण टीम सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खुरपका-मुंहपका एक विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जो तेज बुखार, मुंह से लार गिरने और मुंह व पैरों में छाले जैसे लक्षणों के रूप में प्रकट होता है। यह रोग प्रभावित पशुओं को कमजोर कर देता है, जिससे वे चारा खाना बंद कर देते हैं और दूध उत्पादन में भारी कमी आ जाती है। समय पर इलाज न होने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। इस गंभीर रोग से बचाव का एकमात्र तरीका नियमित टीकाकरण है।
यह टीकाकरण अभियान 5 फरवरी 2025 तक चलेगा। पशुपालकों के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 16 टीमें बनाई गई हैं, जो जनपद के 16 विकासखंडों में 4,30,900 पशुओं का टीकाकरण करेंगी।
पशुपालकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान के दौरान टीकाकरण टीमों का पूरा सहयोग करें और अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवाएं। यह न केवल उनके पशुओं के लिए बल्कि पूरे पशुधन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है।