एक बार फिर ननिहालों का निवाला छिन गया

एक बार फिर ननिहालों का निवाला छिन गया,,, मिड डे मील का खाद्यान्न को अपने घरों का आवश्यकता पूरी करने से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं डिंडोरी जिले का जनपद पंचायत मेहदवानी ग्राम पंचायत जरहा नैझर पोशाक ग्राम खैरदा आंगनबाड़ी केंद्र में कई दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं दिया गया मध्यान भोजन को वितरण कर लिया गया है जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रधान पाठक सहायिका मिलकर घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला है ग्राम खैरदा आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल टोला मुकद्दर मोहल्ला की लिए मध्यान भोजन दरअसल इस बीच में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका प्रधान पाठक मिलकर अपने खुद का पेट भर रहे हैं इसी को लेकर तहसीलदार शाहपुरा जिला डिंडोरी एसडीएम महोदय को ज्ञापन सोपा गया है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है अब देखने को है कब तक संज्ञान में लिया जाएगा,,,,,,*खास रिपोर्ट नरेश मरावी डिंडोरी,,,,, खबर के संपर्क करें6263671941*

Leave a Comment