हरदोई अमित गुप्ता भोला वेज कबाब पराठा के संचाल पर जानलेवा हमला

जनपद हरदोई में जमकर गुंडागर्दी आपको बता दे अमित भोला कबाब पराठा संचालन करने वाले पर हुआ जान लेवा हमला पुलिस की सख्ती इन गुंडों पर नकाफी है, इसी कारण सरेआम लोगों को इन दबंगों का शिकार होना पड़ रहा है। सिनेमा चौराहा पर भोला वेज कबाब पराठा की दुकान अमित गुप्ता के नाम से काफी मशहूर है धर्मशाला रोड स्थित मोहल्ला नवीपुरवा में कई गुंडों ने मिलकर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि शहर के ही मोहल्ला नवीपुरवा निवासी देबू सहित कई हमलावरों ने नुकीले हथियार से अमित की गर्दन पर कई वार किए, जिससे अमित की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया। 

हमला करने के बाद जब जी नही भरा तो सभी हमलावरों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए उनके घर जाकर भी तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे व गेट आदि तोड़ दिया, जिससे व्यापारी का परिवार सदमे में है। बताते हैं कि अमित बहुत ही धार्मिक व व्यवहार कुशल व्यापारी है। उधर पुलिस ने 04 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment