
बिग ब्रेकिंग सोनभद्र
सोनभद्र बढ़ौली चौराहा के सिविल लाइन रोड यूनियन बैंक के बगल में दुकानदार पर जान लेवा हमला
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
दुकान पर आए शराबी व्यक्ति ने किया तोड़फोड़ दुकानदार के₹25000 हजार का कर दिया नुकसान
अंडा रोल, वेज नॉनवेज मोमोज, चाउमीन, बिरयानी की दुकान गाड़ी में स्टाल लगाकर बेचता था दुकानदार—अभिजीत तिवारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनभद्र रावटसगंज चुर्क के लकी श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने शराब की नशे में दिखाई गुंडई चार-पांच लोगों के साथ मिलकर दुकानदार को जमकर कूटा मौके पर पहुंची पुलिस
रावटसगंज के शहर कोतवाली का है पूरा प्रकरण नशे में पीटने वाले व्यक्ति 2 गाड़ियों से आए थे गाड़ी नंबर यूपी 64A Z 0218 दूसरा UP 64A S 2047 जिसमें स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे की हाल में गुंडई करने वाला व्यक्ति का नाम लकी श्रीवास्तव है जिसे थाना कोतवाली शहर रावटसगंज उठा कर ले गए हैं।
फास्ट फूड बेचने वाले अभिजीत तिवारी का हुआ काफी नुकसान मौके पर टूटे कुर्सी टेबल और और हजारों रुपए का हुआ नुकसान कढ़ाई में रखा तेल भी दबंगों ने झगड़े के दौरान गिरा दिया लगा आप।
शहर कोतवाली रावटसगंज में पीड़ित और आरोपी दोनों को बैठाया गया है