15 दिन में प्रत्येक बाजार में कैट और नगर निगम मिलकर शिविर लगायेंगे

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने कहा है कि औद्योगिक एवं व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिये हर संभव मदद करेंगे और प्रत्येक 15 दिवस में प्रत्येक बाजार में हम शिविर आयोजित करेंगे और कैट के साथ मिलकर समस्याओं के समाधान के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि फायर एनओसी के लिये जो लोग 31 दिसम्बर तक आवेदन कर देंगे वह पेनल्टी से मुक्त हो जायेंगे। यदि शासन फायर एनओरसी के संबंध में कोई नया नियम पारित करता है तो हम उसका पालन करेंगे। साथ ही ट्रेड लायसेंस पर भी हमने एक कमेटी बना दी है जो कि अपनी अनुसंशा देगी तत्पश्चात नगर निगम व्यापारी और उद्योगपतियों के साथ मिलकर ट्रेड लायसेंस पर चर्चा करेंगी। बाजारों में शौचालय, पीने का पानी, प्याऊ आदि अनेक मामलों पर हम प्रयास करेंगे कि आपसी समन्वय से अच्छा कार्य हो सके। उन्होने ग्वालियर में कैट द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसन्शा करते हुये कहा कि हम सभी मिलकर ग्वालियर के आर्थिक विकास के लिये कार्य करेंगे
उल्लेखनीय है कि आज कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडस (कैट) ने फायर एनओसी के लिये तीन दिवसीय शिविर का आयोजन इंदरगंज चौराहे पर किया। शिविर के संयोजक मनोज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयुक्त नगर निगम के साथ अपर आयुक्त मुनीष ंिसह सिकरवार, अमरसत्य गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रारंभ में दाल बाजार के पूर्व सचिव मनीष बांदिल, दिलीप पंजबानी, विवेक जैन अज्ञात गुप्ता, नीरज गर्ग आदि ने अपनी समस्याओं को रखा। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, कैट मध्यप्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने अनुरोध किया कि प्रत्येक माह एक केम्प प्रत्येक बाजार में अलग अलग तारीखों पर कैट नगर निगम के साथ मिलकर आयोजित करेगा जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही कैट के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिये अपनी बात रखी व व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी भेंट किया।
इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, दिनेश बंसल, मयूर गर्ग, जे सी गोयल,सौरभ खण्डेलवाल, पंकज गोयल, दीपक जैसवानी, गोपाल जयसवाल, राजेश गुप्ता, नीरज गर्ग,सुनील बसंल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment