आरके यसके के 22 लाख के घोटाले पर सभी मौन ? स्वास्थ्य सचिव तक पहुचा मामला

विनोद तिवारी पत्रकार ब्यौहारी 

 

देश मे स्वास्थ्य विभाग ही ऐसा है जिस पर लोगो को आखिरी सांस तक भरोसा होता है लेकिन पिछले एक दशक से आऐ दिन स्वास्थ्य विभाग से एक ना एक घोटाले का जिन्न सामने आ जाता है जिससे ना सिर्फ देस शर्मसार होता है बल्कि लोगो के दिल दिमाग मे डर भी पैदा कर रहा है । ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी जैसिहनगर सहित खुद मुख्यालय से जुडा मामला उफान पर है जिसे सुन जानकर लोगो मे हडकंम्प मचा हुआ है । गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ मे शामिल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना है जिसमे ब्यौहारी के सीबीयमओ रामनरेश जयसिहनगर के सीबीयमओ रामकल्याण बैसऔर जिला स्तर पर पदस्थ जिला को आर्डिनेटर (डीसी) प्रीती सिह पर बडे घोटाले के आरोप लगाऐ जा रहे है । सच और झूठ तो जाच के बाद ही सामने आऐगा लेकिन एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि नाम सामने आने के बाद आरोपितो के चेहरे मे हवाइया उड रही है कहते है ना कि कोई भी गोपनीय राज अगर अचानक खुल जाय तो यही होता है ।

 

क्या है आर के यस के

 

गौरतलब है कि किशोर आबादी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्यऔर परिवार कल्याण मंत्रालय ने 7 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आकेएसके का शुभारंभ किया ताकि 253 मिलियन किशोर पुरुष महिला ग्रामीण और शहरी विवाहित और अविवाहित स्कूल जाने वाले और न जाने वाले किशोरो तक पहुंच बनाई जा सके ! इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के सभी किशोरो को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनाना है अपने स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित सूचित और जिम्मेदार निर्णय लेकर तथा ऐसा करने के लिए आवश्यक सेवाओं और सहायता तक पहुंच प्राप्त करके अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहडोल जिले के ब्यौहारी जैसिहनगर सहित अन्य अस्पतालो मे इस योजना को लागू किया !

 

इनको मिली संचालन की जिम्मेदारी

 

इस महत्वपूर्ण योजना के संचालन के लिए ब्लाक स्तर पर सी बीयम ओ और जिला स्तर पर कोआर्डिनेटर (डीसी) प्रमुख रूप से बैठाऐ गऐ इनकी जिम्मेदारी मे मातहत मैदानी अमला बीयमओ सीयमओ को जिम्मेदारी दी गई योजना के नाम पर गाव गाव क्लस्टर तो बनाऐ गऐ आशा कार्यकर्ताओ सहयोगियो और साथियो की आनन फानन नियुक्तिया की गई और बैठक भी हुई लेकिन काम पर इमानदारी से लगे आशा कार्यकर्ताओ सहयोगियो और साथियो के नाम आने वाली राशि उनके खातो मे नही पहुची पता करने पर जानकारी मिली कि सबका पैसा आया है पर डकार लिया गया जिसके खुलासे के बाद अब महकमे की नीद उडी हुई है ।

 

घोटाला दबाने बदले गऐ चेहरे

 

व्यौहारी के सीबीयमओ में नियुक्त रामनरेश एवं जयसिंहनगर में रामकल्याण बैस की नियुक्ति थे इसी तरह जिला में डीसी पद पर प्रीती मैडम को नवाजा गया। अस्पताल अंतर्गत बीसीएम पद पर रहते हुए क्लस्टर बैठकों के नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपए का बड़ा घोटाला किया प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को बीसीएम एवं क्लस्टर की मीटिंग आयोजित होती थी जिसमें आने वाले प्रतिभागी को ₹100 यात्रा भत्ता एवं ₹400 बैठक में जलपान हेतु राज्य शासन के गाइडलाइन अनुसार खर्च करना होता था लेकिन बीसीएम राम कल्याण बैस एवं रामनरेश के द्वारा आशा सहयोगियों को खर्च करने से पहले तो रोका गया बाद में उसे पैसे का बंदरबाट किया जाने लगा आशा कार्यकर्ता एवं साथिया को बैठक में कम से कम लोगों को बुलाया जाने लगा था ताकि बीसीएस और आशा सहयोगियों को फायदा पहुंचाया जा सके सरकारी आंकड़ो की मांने तो व्यौहारी में 17 जयसिंहनगर में 27 और गोहपारू में कुल 14 क्लस्टर बनाए गए हैं इन क्लस्टरों का टोटल करने पर 23हजार 2 सौ प्रति बैठक वर्ष 2017 से अनवरत डकारा गया । उल्लेखनीय की यह घोटाला बड़ी सफाई से किया गया मिली पुस्ट जानकारी के अनुसार विगत 8 वर्षों से 96 महीने का 22 लाख 27 हजार ₹2 सौ का बड़ा घोटाला पार हो गया ऐसे में बड़ा सवाल यह भी की ब्लॉक से जिला तक बैठे जिम्मेवारअधिकारी गण इस घोटाले से अछूते कैसे रहे होंगे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस घोटाले में जिला कोआर्डिनेटर सहित विभाग के बडे अधिकारी भी शामिल हैं घोटाले की परत सामने आने के बाद व्यौहारी जयसिंहनगर गोहपारू शहडोल से लेकर भोपाल तक हड कंम्प मचा हुआ है खबरें हैं कि यदि इमान दारी से जाच हुई तो व्यौहारी जयसिंहनगर और गोहपारू के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी इस घोटाले की जद में आ सकते हैं ।जानिए क्या है कोड नंबर

सारी गतिविधियो के लिए एक कोड नंम्बर जारी किया गया जिसे हम सरल भाषा मे खाता नंबर भी कह सकते है जिसका गतिविधि कोड नंबर 2,3,1,6 है के अंन्तर्गत मिला भारी भरकम बजट कहा गया यह जाच का बडा विषय है ? इन्होने किया शिकायत

तीनो ब्लाको की आशा कार्यकर्ता,आशा सहयोगियो और साथियो ने मामले की निष्पक्ष जाच और कार्यवाही की मांग प्रमुखता से उठाया है तथा ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र स्तरीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष को आवेदन सौपकर मामले की जांच हेतु कलेक्टर कमिश्नर शहडोल सहित राज्यस्तरीय अधिकारियो तक अखबारो के माध्यम से पहुचाने का आग्रह किया है । खबरे है कि संघ के अध्यक्ष ने अखबारो की कटिंग और पूरा मामला स्वास्थ्य सचिव के वाट्साप पर भेज कर कडी कार्रवाई की मांग की है ।

 

इन्होने कहा

 

मै भी गत वर्ष 019-20 से 022 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली आमडीहऔरअमझोर मे मास्टर ट्रेनर के पद पर कार्य किया प्रत्येक माह क्लस्टर बैठक का बजट प्राप्त होता था पैसा इमानदारी से मेहनत करनेवाले आशा सहयोगी और साथियो को नही मिला ना ही उनके खाते मे डाला गया आश्चर्य है कि लाखो लाख रुपए कहा गऐ यह तो बीसीयमओ रामकल्याण बैस रामनरेश और जिला अधिकारी ही बता पाऐगे । (आशीष शर्मा,पूर्व कर्मचारी )

 

ब्यौहारी के बीसीएम रामनरेश से मामले मे पूछा गया तो उन्होने कहा कि बीयमओ से पूछिए वही बताऐगे कहकर फोन काटना ही उचित समझा (रामनरेश बीसीयम ब्यौहारी)

 

जैसिहनगर से ब्यौहारी स्थानान्तरित बी सी एम रामकल्याण बैस ने पहली खबर के वर्जन मे कहा मामले से हमारा लेना देना नही, दूसरी खबर पर पत्रकार के पास पैसा लेकर पहुचे और बात नही बनने पर अब थाना मे रिपोट लिखाने की बात कर रहे है ।(रामकल्याण बैस)

 

मै कुछ महीने पहले आया हू मामले की फाइल नही मिल रही है ढुडवाता हू ,1 महीने पहले बोले थे अब तक इन्हे फाइल नही मिली या ढूडना नही चाहते ऐ वही जाने ।

( बीयमो दीवान जैसिहनगर)

Leave a Comment