नशा बेचने वाले का नाम बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी : नारकोटिक्स सेल ईन्चार्ज

यमुना नगर

संदीप गाँधी

ब्यूरो चीफ

आगाज संस्था की मीटिंग बलबीर सिंह जी की अध्यक्षता में कन्हैया साहब चौक पर हुई!

 

मीटिंग की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह जी को मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के रूप में हुई।

 

आगाज संस्था के नवनियुक्त कन्वीनर राहुल भान ने बताया कि संस्था में दो नए युवा साथियों और एक महिला को कन्वीनर चुना गया है।

मनोज लौट, राम वर्मा और महिलाओं में वीणा रानी को कन्वीनर चुना गया और अनुपम सिंह को संस्था का खंजाची व लक्ष्मण विनायक को एडवाइजरी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

 

इस मीटिंग में जिला नारकोटिक्स इंचार्ज जसविंदर ने भी हिस्सा लिया और बताया कि कैसे सामाजिक लोग उनके साथ मिलकर शहर में नशे की रोकथाम के लिए काम कर सकते हैं।

उन्होंने एक नंबर भी जारी किया, जिस पर कोई भी नशे की सूचना दे सकता है नारकोटिक्स विभाग के इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

 

मौके पर सुमित पाल

सुखविंदर

हरि नारायण शर्मा

राजेश बिंद्रा

राम नाथ

ललित चोपड़ा

शशि गुप्ता

संजीव वालिया

कुलविंदर राणा

हुकमि

मोहित त्यागी

शशि

अवनीश त्यागी आदि

उपस्थित रहे।

 

सुमित पाल सिंह ने मंच का संचालन किया, और नारकोटिक्स इंचार्ज को पूरा आश्वासन दिया कि आगाज संस्था हर अच्छे काम में उनका पूरा समर्थन करेगी।

 

यमुना नगर से संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ संदीप गाँधी की खास रिपोर्ट

Leave a Comment