खबर सहारनपुर से
होमगार्ड शोसिंह के सेवानिवृत्त होने पर बिहारीगढ थाना परिसर में भव्य विदाई समारोह…
थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान के नेतृत्व में आज मंगलवार को थाना परिसर में होमगार्ड शोसिंह का सेवानिवृत होने पर भव्य तरीके से विदाई समारोह किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान ने शोसिंह को गर्म शाल एवं फूल मालाएं पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान थाने के समस्त स्टाफ एवं होमगार्ड साथियों ने शोसिंह को फूल मालाएं पहनाकर और गिफ्ट भेंटकर जोरदार तरीके से स्वागत किया।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक विनीत चौधरी, सुखबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश, विजय सिंह, देवेश कुमार, कांस्टेबल गौरव पंवार, रवि कुमार, देवेन्द्र कुमार के अलावा होमगार्ड संजय सिंह, इसरार अहमद, बिट्टू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रहतूलाल, सुशील शर्मा, अरविंद कुमार, शिशुपाल सिंह, अजय कुमार, पदम सिंह, जयपाल आदि परिवार जनों सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। शोसिंह को पगड़ी पहनाकर उसके परिजन और रिश्तेदार सजी हुई कार में बैठाकर डीजे के साथ नाचते हुए थाना परिसर से घर के लिए रवाना हुए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़