ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
जगदलपुर, 02 जनवरी 2025/ न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कमेटी की ऑन रोड सेफ्टी की बैठक की गई। बुधवार की शाम जगदलपुर सर्किट हाऊस में आयोजित बैठक में न्यायमूर्ति श्री सप्रे द्वारा रोड सेफ्टी के संबंध में आवश्यक सलाह दिए गए, जिसमें हेलमेट के प्रति जागरूकता, स्कूलों में विशेष यातायात नियमों की जानकारी देने, परिवहन संघ से सेफ ड्राइविंग की जानकारी देने, बीमा क्लेम की जानकारी और आईपीसी के धाराओं की जानकारी देने कहा। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर और एसपी ने जिले में रोड सेफ्टी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।