नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
अचार संहिता उलंघन के मामले मे युवा नेता गौतम कुमार को सिजिएम कोर्ट ने किया बरी
हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव के दौरान हज़ारीबाग उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला के द्वारा कर्चन ग्राउंड मे बिना अनुमति के पीजिटी व पारा शिक्षक का जनसभा बिना अनुमति के करने के मामले मे पुर्व हज़ारीबाग लोकसभा प्रत्यासी गौतम कुमार पर सदर थाना के अंतर्गत कांड संख्या 118/2019 दर्ज किया गया था.पांच साल लम्बे संघर्ष के बाद सिजिएम कोर्ट ने गौतम कुमार को निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया. अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा की गौतम कुमार पर बेबुनियाद अचार संहिता उलंघन का केस दर्ज किया गया था, जो की सिजिएम कोर्ट ने केस को ख़ारिज करते हुए गौतम कुमार को बरी कर दिया दिया .