
नरेश सोनी
समाज में योगदान देना सराहनीय कार्य : एसडीओ धनबाद
हजारीबाग:विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी अभिषेक कुमार ने राजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद को पुष्प गुच्छा देकर किया सम्मानित राजेश कुमार ने पहले हजारीबाग का हाल-चाल पूछा और फिर घंटो बातचीत चला । उन्होंने दुख व्यक्त किया आऔर कहा जब मैं हजारीबाग में था । तो बहुत ही अच्छा माहौल था । अब क्या हो गया है सब के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि अभिषेक जी आप बहुत अच्छा समाजसेवा कर रहे हो इसी तरह करते रहिए आपके साथ हर समय हूं । कभी भी कोई दिक्कत होगा मुझे बताएं l