अवैध लकड़ी जब्ती हेतु पश्चिम बैतूल वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले के सांवलीगढ़ रेंज के अंतर्गत अमलापुर गांव में अवैध फर्नीचर निर्माण की सूचना पर पश्चिम बैतूल वन मंडल ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक (CF) श्री बासु कन्नौजिया एवं वन मंडल अधिकारी (DFO) श्री वरुण यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम द्वारा की गई। इस छापेमारी के दौरान 1.3 सीएमटी अवैध सागौन लकड़ी बरामद की गई, जिसमें कुल 150 इकाइयाँ शामिल थीं—11 लॉग (गोल काष्ठ) एवं 139 चिरान (सॉन् टिम्बर)। जब्त लकड़ी का अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपये से अधिक है।
आरोपी के घर से 10 से अधिक छोटी-बड़ी फर्नीचर बनाने की मशीनें भी बरामद की गईं, जिनमें लेथ मशीन, 2 बड़े कटर, आरा आदि शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, आरोपी राजाराम चंदेलकर के घर के सामने खड़ी एक सफेद बोलेरो वाहन में भी अवैध रूप से लकड़ी पाई गई, जिसे कानूनी प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। यह वाहन आरोपी के पुत्र विकास के नाम पर पंजीकृत है।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अक्षत जैन (IFS) एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। आगे की जांच जारी है।