सीएमओ के निर्देश पर चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार ने चरथावल सीएचसी में पहल शुरू,बालिका उपवन व हर्बल गार्डन का हुआ शुभारम्भ
चरथावल/मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा जनपद में नई पहल की शुरूआत करते हुए हर सीएसची में बालिका उपवन बनाने के निर्देश दिए है।जिसके तहत सीएचसी में महिला के पहली सन्तान बेटी होने पर उसके नाम से पौधा लगाने की शुरुआत की गई।उसी के तहत चरथावल सीएचसी में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार के द्वारा बालिका उपवन व हर्बल गार्डन का निर्माण कराया गया है।मंगलवार को चरथावल सीएचसी में मुथरा निवासी परवेश देवी पत्नी जोनी निवासी मुथरा व सोनिया पत्नी अमित कुमार निवासी मंगनपुर को पहली संतान बेटी पैदा होने पर बेटी के नाम से बालिका उपवन में पौधा लगाने की शुरुआत की गई।चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार ने डॉक्टर असजद,फार्मशिस्ट जोध सिंह,अनिल,ललित कुमार,विवेक,सौरभ आदि के साथ मिलकर पौधा लगाते हुए बालिका उपवन का शुभारंभ किया।चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि सीएचसी में प्रसव केंद्र पर आने वाली महिला के पहली संतान बेटी होने पर उनके नाम से पौधा लगाया जाएगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़