ग्वालियर पुलिस का ‘‘साइबर क्राइम अवेयरनेस‘‘ प्रोग्राम

पुलिस द्वारा डबरा में आयोजित ‘‘साइबर अलर्ट शाला’’ में उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव की जानकारी देकर किया जागरूक

ग्वालियर। दिनांक 09.01.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूल/कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर साइबर क्राईम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनांक 09.01.2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डबरा द्वारा संत कंवरराम हाई स्कूल डबरा में ‘‘साइबर अलर्ट शाला’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘साइबर अलर्ट शाला’’ कार्यक्रम का शुभारंभ अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीओ डबरा श्री विवेक मिश्रा, एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा, थाना प्रभारी डबरा सिटी यशवंत गोयल, साइबर क्राईम सेल से उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री सत्यम तिवारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया और डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला और साथ ही उनको साइबर अपराधों से बचने के उपायों से भी अवगत कराया और एवं ग्वालियर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये लगातार किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया गया और महिला संबंधी अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई।

एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में होने वाले साइबर फ्रॉड के विभिन्न अपराधों से अवगत कराया। उन्होने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। साइबर क्राईम सेल के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में मुख्यतः साइबर फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट तथा सोशल मीडिया फ्रॉड आदि विषय पर विस्तार से समझाया गया और साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये साइबर क्राइम अवेयनेस प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़ी को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में साइबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

Leave a Comment