ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)
भानुप्रतापपुर। पिछड़ा वर्ग के नेता हरेश चक्रधारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण में कटौती व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव साय सरकार शुन्य पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछड़ा वर्ग समाज जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रहा है छत्तीसगढ़ में 40 से 45 प्रतिशत की आबादी वाले ओबीसी समाज को सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण देने के बजाय नगरी निकाय चुनाव में कटौती व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को शून्य कर दिया गया।
इससे साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव साय की सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय अत्याचार की सीमा को लांघ चुका है जिसका जवाब वर्तमान में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सुपड़ा साफकर देगी।