देसूरी घाणोराव के पास ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा शिव बाबा कल्याण सरोवर बनाया जाएगा

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

देसूरी – घाणेराव के पास ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा शिव बाबा कल्याण सरोवर बनाया जाएगा अभी वहां पर दिनांक 01जनवरी 25 से 21जनवरी 25 तक शिव बाबा का ध्यान योग भट्टी कार्यक्रम चल रहा है सभी भाई बहनें दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक योग भट्टी करते हैं बी के शुचिता बहन ने आत्मा के कल्याण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शिव बाबा का ध्यान आकर्षित करने के बारे में जानकारी दी योग गुरु मांगू नाथ महाराज ने बताया कि योग दो प्रकार के होते है एक योग आत्मा और परमात्मा को जोड़ने का और दूसरा शारीरिक योग जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है पहला सुख निरोगी काया फिर धन और माया शरीर स्वस्थ रहने से आप भगवान शिव बाबा का ध्यान कर सकते है इस अवसर पर बी के सुचिता, बी के कविता, बी के ऊषा, बी के जशोदा, भरत गेहलोत कोसेलाव,विनोद, भीखसिंह, प्रवीण, हीरालाल, हिम्मत राम, ऊतम, प्रकाश, ताराचंद, गीता, प्रेमलता, लीला, कमला, चंदा, पारसी, पिंकी, हेमलता, कलावती, अनीता, सीता, पेप्सी, पानी, फूली, दीपिका, रूपा, लक्ष्मी, दुर्गा, ऊषा आदि मौजूद रहे

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली

Leave a Comment