खबर सहारनपुर से
उत्तर रेलवे में नए साल पर यात्रियों को दिया नया तोहफ़ा
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) एक बड़ी राहत साबित होगी। इन मशीनों के जरिए यात्री बिना लंबी लाइनों के आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 5 मशीनें लगाई जाएंगी—चार टिकट काउंटर के पास और एक खलासी लाइन की सेकेंड एंट्री पर।
इन मशीनों से यात्री नकद, स्मार्ट कार्ड, यूपीआई या आर वॉलेट के जरिए भुगतान कर जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक/त्रैमासिक पास का नवीनीकरण कर सकते हैं। क्यूआर कोड और स्मार्ट कार्ड की सुविधा से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा। स्मार्ट कार्ड उपयोग पर बोनस का लाभ भी मिलेगा।
सहायक रेलवे कर्मचारी यात्रियों को मशीनों के उपयोग में मदद करेंगे। वरिष्ठ डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार, चार मशीनें स्टेशन पर आ चुकी हैं, और एक जल्द आने वाली है। अगले सप्ताह से ये मशीनें चालू हो जाएंगी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़