ग्राम बड़ेर मे उदासीन महाराज के मंदिर में विशाल भंडारा

ग्राम बड़ेर मे उदासीन महाराज के मंदिर में विशाल भंडारा
अलवर । मालाखेड़ा ग्राम बडेर में वर्षों से चला आ रहा विशाल भंडारे का आज द्वादशी को आयोजन किया गया 1008 उदासीन महाराज के कर कमल से हर साल भक्तों द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाता है
2 महीना 11 दिन अखंड रामायण का पाठ किया आज समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन किया गया श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह बड़ेर ने सभी भक्तों को धार्मिक कार्य करने की बधाई दी और अपील की हर घर से सायं की आरती में बच्चों को मन्दिर जरूर भेजें जिससे हर परिवार में धार्मिक प्रवृत्ति की भावना बड़े, जिसमें विजय सिंह नरूका, मंगतूराम प्रजापत, भगवान सिंह, मलखान सिंह, एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग से भंडारी का विशाल आयोजन किया गया
समस्त ग्राम वासियों ने प्रसादी ग्रहण की देवनारायण बाबा का मंदिर व उदासीन महाराज के मंदिर में सभी ने सहयोग दिया।

Leave a Comment