संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
देसूरी में आज दिनांक 11/1/2025 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर शौभायात्रा का आयोजन किया गया शौभायात्रा हनुमान मंदिर बस स्टेंड से ढोल बैंड बाजे के साथ रवाना हुई बहनें शिर पर कलश लिए चल रही थी भाई हाथों में पताका लिए चल रहे थे जगह जगह पर फुलों से स्वागत किया गया शौभायात्रा गंगामाता मंदिर, सिलोडों का बास, कालका माता मंदिर, मेन बाजार, आईमाता मंदिर, मेणवाडा, केरली बास, कुमारों का चोपड़ा, रामदेव मंदिर, होस्पिटल, प्रताप चौराहा होते हुए राम मंदिर पहुंचा संतों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर देवीदास महाराज घाणेराव, योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, पुजारी जगदीश वैष्णव, केसाराम भील सरपंच, भवानी सिंह राठौड़ उप सरपंच, हरिओम पूरी, कमलेश सोनी, चंद्रप्रकाश पूरी, मोतीलाल माली, फताराम प्रजापत, भंवर प्रजापति, जगदीश सोनी, फुआराम चौधरी अशोक दवे, घीसुलाल सेन, राजू सेन, रतनलाल मोटा, जगदीश सिंह राजपुरोहित, पुरूषोतम सोनी, भोमसिंह राठौड़, सुभाष सोनी, मांगीलाल सेन, राजू छिपा, मदन लाल दर्जी, मोडाराम चौधरी, कैलाश वैष्णव, तुलसी दास वैष्णव, सेंकड़ों भाई बहन मौजूद रहे
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान