
इंडियन टीवी न्यूज
सुशील चौहान
बरघाट-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 भारत के समग्र विकास को गति देने वाला है।यह बजट गरीब युवा किसान महिलाओं और मध्यम वर्ग परिवार सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बजट 2025-26 के संदर्भ में कहीं।उन्होंने कहा कि यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्टार्टअप इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करेगा।इसमें कृषि उद्योग निवेश निर्यात,स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए ठोस योजनाएं बनाई गई है।आगे बताया कि मोदी सरकार ने बजट में युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप के लिए ऋण सीमा को 10 करोड रुपए से बढ़कर 20 करोड रुपए किया गया है।साथ ही 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण गारंटी को घटाकर एक प्रतिशत कर दिया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए ऋण सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड रुपए किया है। सरकार ने फंड ऑफ फ्रंटस की स्थापना की है। जिसके तहत सरकार स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ की मदद देगी।श्री पवार ने कहा कि यह बजट अंत्योदय की भावना के अनुरूप समावेशी कल्याणकारी और सर्वस्पर्शी है जो सशक्त समृद्धि और आत्मनिर्माण निर्भर भारत की संकल्पना को साकार करेगा।दूरदर्शी बजट हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आत्मीय अभिनंदन एवं आभार।