
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हजारीबाग संवाददाता मनीष जायसवाल
सांसद ने कहा चन्द्रवंशी समाज द्वारा समाज को एकीकृत करने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है. समाज को मजबूत एवं ज्ञानशील बनाने हरसंभव मदद करूंगा.इस अवसर बिहार के भाजपा उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद भीम सिंह चन्द्रवंशी, बरही विधायक मनोज यादव, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, कोडरमा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीतेश चन्द्रवंशी,मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र रजक,चौपारण प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा,चौपारण मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, चय परगना चन्द्रवंशी समाज के अध्यक्ष क्षत्रधारी चन्द्रवंशी, चय परगना चन्द्रवंशी समाज के सचिव देवधारी चन्द्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पश्चिमी राजेन्द्र चन्द्रवंशी, भाजपा के युवा नेता रंजीत चन्द्रवंशी, भाजपा नेता रामस्वरूप पासवान, राज देव यादव एवं चौपारण चन्द्रवंशी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे.