संवाददाता शत्रुघ्न चौधरी
त्रिस्तरी चुनाव की का बिगुल बज चुका है इसे लेकर विभिन्न पार्टियों तैयारी में जुट गई है, इसी कड़ी में निषाद पार्टी भी अपने प्रत्याशी उतारने मन बना रही है। शनिवार को मंगला चौक के निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई ।अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के 1 वर्ष पूरे होने और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत के जन्मदिन को एक साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान आगामी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की गई इस दौरान दूर क्षेत्र से आए पदाधिकारी ने बताया कि निषाद पार्टी से कम प्रतिनिधि हैं ।भाजपा के साथ मिलकर निषाद पार्टी को मजबूत बनाने बैठक में चर्चा की गई ।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मछुआरा समाज बड़ी संख्या में है लेकिन प्रतिनिधित्व कम है इसे लेकर भाजपा सरकार पार्टी के साथ गठबंधन कर आगामी नगरी निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी हो रही है।