जिला ब्यूरो – विजय साहू
कोंडागांव: मरार समाज की ईष्टदेवी माता शाकम्भरी जयंती 13 जनवरी को बफना सहित जिले के विभिन्न ग्रामों में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। बफना में इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज की माता-बहनें सिर पर कलश लेकर जयकारों के साथ कतारबद्ध शामिल हुईं।
शोभायात्रा के बाद सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की गई, जिसमें मरार समाज के सभी परिवारों ने भाग लिया। समाज प्रमुखों ने माता शाकम्भरी की उत्पत्ति और उनके महत्व की विस्तृत कहानी साझा की। ज्ञात हो कि बफना में पिछले छह वर्षों से यह जयंती भव्यता के साथ मनाई जा रही है।
पूजा के उपरांत माता को खिचड़ी प्रसाद का भोग अर्पित किया गया और आरती के बाद यह प्रसाद सभी उपस्थित लोगों और राहगीरों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम समिति के अध्यक्ष श्रवण कौशिक, सचिव नवल पटेल, कोषाध्यक्ष सोनधर कौशिक सहित अन्य प्रमुख सदस्य व समाज की माता-बहनें उपस्थित रहीं।
मरार समाज के इस आयोजन में लोगों ने आपसी सहयोग और सामूहिकता का प्रदर्शन किया, जिससे जयंती को यादगार बनाया गया।