उरई(जालौन):कोंच, कानून व्यबस्था चुस्त दुरुस्त रखते हुए लोगों द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्रों का गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण एवं क्राइम कंट्रोल और विवेचनाओं के निस्तारण के लिए शासन द्वारा निर्देश प्राप्त होते रहते हैं और समय समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक कर क्रियान्वयन की स्थिति को भी जांचा परखा जाता है इसी को लेकर दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली परिसर में ओ आर की बैठक करते हुए बताया कि कोंच सर्किल में आने वाले चार थानों के विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराध नियंत्रण और पब्लिक द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गयी जिसमें प्रार्थना पत्रों का गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को मौके पर पहुंचकर शिकायत कर्ता के साथ मिलकर शिकायत का निस्तारण करे और उसके साथ फोटो खिंचवाकर संलग्न करे जिसके सम्बन्ध में थाने से कम से कम 50 प्रतिशत निस्तारित प्रार्थना पत्रों का फीड बैक लिया गया जिससे आवेदक सन्तुष्ट नजर आए और जहां पर कोई कमी महसूस हुई उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए उन्होंने यह भी बताया एक महत्व पूर्ण अभियान जो जनपद स्तर पर प्रचलित है जिसमें अपने सरकारी कैमरे व जनता के सहयोग से कैमरे लगाने का कार्य एवं उनके अनुरक्षण और क्रियाशील रहे उसके लिए निर्देशित किया गया है जिनमें पहले से ही जनपद में लगभग 15 हजार कैमरे लगे हुए है जिनमें खराब कैमरों को ठीक कराते हुए 4 सौ नए स्थानों पर कैमरे लगवाए जाने की कार्यवाही प्रचलित है और कुछ जनता के सहयोग से कैमरे लगवाए जाने के लिए मैने निर्देशित किया है और जो कैमरे सम्भव है उन्हें कुछ थाने स्तर पर और कुछ कंट्रोल स्तर पर उनको हम लिंक करवा रहे है जिससे वह हमारी नजर में रहें इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय सहित सर्किल के थानों के थानाध्यक्ष कैलिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य नदीगांव थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी एट थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार के साथ-साथ दरोगा नरेंद्र कुमार शिव शंकर चंदेल बुंदेला सुरइ चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित सागर चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा मंडी चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार सहित सभी सर्कल के दरोगा मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.