नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना हर एक पार्टी कार्यकर्ता की जवाबदेही अब्दुल करीम अंसारी
प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रभारी अब्दुरल करीम अंसारी और प्रो.जावेद पहुँचे हजारीबाग
प्रदेश प्रभारी ने हजारीबाग में अल्पसंख़्यक संगठन को और भी मज़बूती को लेकर दिए कई दिशा निर्देश
कांग्रेस संगठन और अल्पसंख्यकों को मज़बूत करना मेरी प्राथमिकता : साजिद अली खान
वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य फिरोज खलीफा उर्फ राजा एवं टिंकू खान ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता!
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख़्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी बृहस्पतिवार को हजारीबाग सर्किट हाउस पहुँचे!
प्रदेश प्रभारी के हजारीबाग के आगमन पर कांग्रेस नेता साजिद अली खान के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर करीम अंसारी और प्रो.जावेद साहब का हजारीबाग में स्वागत किया !
इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख़्यक विभाग के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता मे एक बैठक आहुत की गई इस बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख़्यक कांग्रेस एवं पार्टी संगठन की मज़बूती के लिए विचार विमर्श किया गया !
बैठक को संबोधित करते हुए करीम अंसारी ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए विशेष राजनीति के तहत विभिन्न जिलों का दौरा कर रहा हूं यह सार्थक प्रयास निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना हर एक पार्टी पार्टी कार्यकर्ता की जवाबदेही है!
प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गुलदस्ता है जिसमें हर समुदाय एक गुलदस्ते में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाते हैं!
बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. जावेद ने कहा कांग्रेस पार्टी भारत के सबसे पुरानी पार्टी है कांग्रेस के नीति और सिद्धांत देश को और आगे ले जा सकती है !
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव जी ने कहा कि अल्पसंख्यकों में बहुत सारे ऊर्जावान नेता है जिन्हें अवसर देने की आवश्यकता है !
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कहा कि कांग्रेस संगठन के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है जिसके लिए मैं संकल्पित हूं।
कार्यक्रम में अधिवक्ता उबेद अहमद, फिरोज खलीफा, टिंकू खान ,अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का सदस्यता किया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से अदीब रिजवी ,रिंकू खान, विनोद सिंह, सुनील अग्रवाल ,साबिर अली, अख्तर हुसैन, रजी अहमद ,दरगाह खान, विजय यादव, संजय तिवारी, जमशेद खान ,इजहार उल हक, कजरू साव,दिलीप रवि ,तस्लीम अंसारी ,गुड्डू सिंह ,रिजवान अंसारी, मुराद रजा, दरगाही खान, परवेज आलम, सदरुल होदा, नईम अंसारी, गुलजार अंसारी, मुन्ना मलिक ,मुन्ना खान ,सफर रजा ,सलीम रजा, आबिद अंसारी ,फिरोज खलीफा, दिलदारा अंसारी टिंकू खान, साजिद हुसैन, मो. वारिस ,सद्दाब कुरेशी , इजहार अंसारी, गालिब रब्बानी ,शाहिद शेख, मो. मुजफ्फर उपस्थित थे।