नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा आयोजित शिशु नगरी कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की
शिक्षा के साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है : प्रदीप प्रसाद
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग में शिशु नगरी का आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल रहे।बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आत्मीय से स्वागत किया। पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूनम जी ने शिशु नगरी मेले की परिकल्पना और उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए किया गया है। बालिका वर्ग द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिक की बहनों ने सर्वांग सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और लघु नाटिका शामिल रही, जिसने पूरे माहौल को उमंग और प्रेरणा से भर दिया। बच्चों ने शिशु नगरी की थीम पर आधारित सुंदर और प्रेरणादायक झांकियां प्रस्तुत कीं। ये झांकियां भारतीय संस्कृति, परंपराओं और शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित कर रही थीं।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बच्चों और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और व्यक्तित्व को निखारने का एक शानदार माध्यम हैं। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के प्रयासों की सराहना की।
अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह विद्यालय समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। सचिव जयप्रकाश आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अंजली दीदी ने अत्यंत कुशलतापूर्वक निभाई। उनकी सरस और प्रभावी शैली ने कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखा। कार्यक्रम के समापन पर विधायक महोदय ने बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।इस आयोजन ने बच्चों की रचनात्मकता, नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मेला न केवल शिक्षा और मनोरंजन का संगम था, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाला एक मंच भी साबित हुआ।
मौके पर विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, सचिव जयप्रकाशआनंद, उपाध्यक्ष अनीता कुमारी, विद्यालय प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।